सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी ई-एक्सेस (Suzuki e-Access) लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.88 लाख रखी गई है। कंपनी ने देशभर की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह स्कूटर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो पेट्रोल स्कूटर से इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं और भरोसेमंद ब्रांड की तलाश में हैं। आइए बाइक जंक्शन के साथ सुजुकी e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रमुख फीचर्स को जानते हैं।
सुजुकी e-Access में 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 95 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी ने एलएफपी बैटरी इसलिए चुनी है क्योंकि यह ज्यादा सुरक्षित होती है और इसकी लाइफ भी लंबी होती है। हालांकि रियल वर्ल्ड कंडीशन में इसकी रेंज करीब 65 से 75 किलोमीटर के आसपास रहने की उम्मीद है, जो डेली सिटी कम्यूट के लिए काफी मानी जा रही है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी e-Access में परमानेंट मैग्नेट मोटर दी गई है, जो 5.5 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 71 km/h है। स्कूटर का वजन 122 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 765 mm रखी गई है, जिससे यह हर हाइट के राइडर के लिए आरामदायक बनती है। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
चार्जिंग के लिए कंपनी ने दो ऑप्शन दिए हैं। पोर्टेबल AC चार्जर से स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 40 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। वहीं कंपनी के DC फास्ट चार्जर से यह स्कूटर सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सुजुकी ने देशभर में 240 से ज्यादा शोरूम पर DC फास्ट चार्जर लगाए हैं और सभी डीलरशिप पर AC चार्जर उपलब्ध कराया गया है।
सुजुकी e-Access चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक/रेड, व्हाइट/ग्रे, ग्रीन/ग्रे और ब्लू/ग्रे शामिल हैं। इसका डिजाइन पेट्रोल Access से काफी अलग है। इसमें आगे LED लाइटिंग, स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स और मॉडर्न लुक दिया गया है, जिससे यह यंग जनरेशन को आकर्षित करती है।
कीमत की बात करें तो e-Access अपने सेगमेंट में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई है। यह बजाज चेतक के टॉप वेरिएंट से करीब ₹50,000 ज्यादा महंगी है। वहीं इसकी कीमत TVS iQube ST (5.3 kWh बैटरी) और Ather Rizta के 3.7 kWh वेरिएंट से भी ₹30,000 ज्यादा है। यहां तक कि यह पेट्रोल Access के टॉप मॉडल से भी दोगुनी कीमत पर लॉन्च हुई है।
लॉन्च के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेदा ने कहा कि e-Access कंपनी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। उन्होंने बताया कि इसमें लॉन्ग लाइफ बैटरी, स्मूथ एक्सीलरेशन, बेहतर हैंडलिंग और हाई क्वालिटी फिट और फिनिश दी गई है।
यहां आपको बता दें कि सुजुकी ई-एक्सेस को पहली बार जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। उस समय इसे जून 2025 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश इसे डिले कर दिया गया। अब इसका प्रोडक्शन गुरुग्राम प्लांट में शुरू हो चुका है।
सुजुकी की यह भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री है। कंपनी अब देशभर में अपना चार्जिंग नेटवर्क बढ़ा रही है और सर्विस सेंटर्स को भी EV रेडी किया जा रहा है। अगर इस स्कूटर की बिक्री अच्छी रहती है तो कंपनी भविष्य में और भी इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर सकती है।
कुल मिलाकर सुजुकी e-Access उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो शहर में रोजाना इस्तेमाल के लिए एक भरोसेमंद, सुरक्षित और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। हालांकि अगर आपकी प्राथमिकता कम कीमत या ज्यादा रेंज है, तो बाजार में मौजूद दूसरे विकल्प भी देखे जा सकते हैं।
© 2026 BikeJunction. All Rights Reserved.