कावासाकी निंजा 650 एमवाई 26 भारत में लॉन्च, जानें, खास फीचर्स और कीमत

Published at December 25, 2025 | By BikeJunction

ई20 फ्यूल कम्प्लायंट इंजन और नए ग्राफिक्स के साथ आई मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 एमवाई 26 (Kawasaki Ninja 650 MY26)  को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब नए E20 फ्यूल नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट की गई है, जिससे यह आने वाले समय की उत्सर्जन आवश्यकताओं के हिसाब से तैयार हो गई है। नई निंजा 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपए तय की गई है, जो कि 2025 मॉडल की तुलना में 14,000 रुपए अधिक है।

हालांकि इस अपडेट को बड़ा बदलाव नहीं कहा जा सकता, लेकिन कावासाकी ने यह कदम बाइक को मौजूदा बाजार में प्रासंगिक बनाए रखने के लिए उठाया है। निंजा 650 लंबे समय से उन राइडर्स की पसंद रही है, जो परफॉर्मेंस, कंफर्ट और डेली यूज का संतुलित पैकेज चाहते हैं।  

2026 कावासाकी निंजा 650 में क्या है नया 
kawasaki ninja 650

एमवाई 26 कावासाकी निंजा 650 में सबसे बड़ा और अहम बदलाव इसका ई20 फ्यूल कम्प्लायंट इंजन है। अब यह बाइक 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल पर भी बिना किसी समस्या के चल सकेगी। यह अपडेट भविष्य की फ्यूल पॉलिसी और पर्यावरण मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके अलावा कावासाकी ने बाइक में नए ग्राफिक्स भी जोड़े हैं। हालांकि भारतीय बाजार में यह बाइक अभी भी केवल एक ही कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन में उपलब्ध है। यह कलर स्कीम पहले से जानी-पहचानी है, लेकिन अपडेटेड लिवरी के कारण बाइक का लुक थोड़ा ज्यादा फ्रेश नजर आता है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इंटरनेशनल मार्केट की तरह डार्क शेड्स भी पेश किए जाते, तो यह ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकती थी।  

इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं (2026 कावासाकी निंजा 650 खास फीचर्स)

परफॉर्मेंस के मामले में एमवाई 26 निंजा 650 पहले जैसी ही बनी हुई है। इसमें वही 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 67–68 bhp की पावर 8,000 rpm पर और 62.1 Nm का टॉर्क 6,700 rpm पर जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा मिलती है। यह फीचर तेज डाउनशिफ्टिंग के दौरान बाइक को ज्यादा कंट्रोल में रखता है और लंबे सफर में राइडर की थकान को कम करता है।  

सस्पेंशन, ब्रेकिंग और हार्डवेयर

कावासाकी निंजा 650 का सस्पेंशन सेटअप भी पहले जैसा ही रखा गया है। बाइक में आगे की तरफ 41mm फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर रियर मोनोशॉक दिया गया है, जो सड़क की खराब स्थिति में भी संतुलित राइडिंग अनुभव देता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे डुअल 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके साथ डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है, जो सेफ्टी को और मजबूत बनाता है। निंजा 650 दोनों सिरों पर 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है।  

फीचर्स में भी है आधुनिक तकनीक
kawasaki ninja 650 Side image

फीचर्स के मामले में एमवाई 26 निंजा 650 आज भी काफी आधुनिक मानी जाती है। इसमें 4.3-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो कावासाकी राइडोलॉजी (Kawasaki Rideology) ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। राइडर मोबाइल से कॉल नोटिफिकेशन, बाइक डेटा और अन्य जानकारी एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा बाइक में स्विचेबल कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (Kawasaki Traction Control (KTRC)) भी स्टैंडर्ड फीचर के रूप में मिलता है, जो फिसलन भरी सड़कों पर बेहतर कंट्रोल और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। 

कुल मिलाकर कैसी है नई निंजा 650

कुल मिलाकर देखा जाए तो एमवाई 26 कावासाकी निंजा 650 (MY26 Kawasaki Ninja 650) एक जरूरी अपडेट के साथ पेश की गई है, जिसने बाइक के मूल फॉर्मूले को बदले बिना उसे भविष्य के लिए तैयार कर दिया है। हालांकि इसमें बड़े कॉस्मेटिक या टेक्निकल बदलाव नहीं किए गए हों, लेकिन यह बाइक अब भी परफॉर्मेंस, कंफर्ट और डेली यूज का बेहतरीन संतुलन पेश करती है।

जाने से पहले, कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) बाइक पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स को चेक करना न भूलें।

Previous
Next

Top News

© 2025 BikeJunction. All Rights Reserved.