Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 265 किमी की रेंज का दावा

Calenderप्रकाशित January 6, 2026BikeJunction Team द्वारा
language_iconRead in English
Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 265 किमी की रेंज का दावा

सिंपल वन जेन 2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी कड़ी में बेंगलुरु स्थित ईवी कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Gen 2 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,39,999 रखी है। Simple One Gen 2 को खासतौर पर उन शहरी राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो लॉन्ग रेंज, तेज एक्सेलरेशन और मॉडर्न फीचर्स के साथ डेली कम्यूटिंग करना चाहते हैं।
 

सिंपल वन जेन 2 में क्या है नया?
Simple One Gen 2

जेन 2 मॉडल में पहले के मुकाबले बेहतर बैटरी, ज्यादा पावर और नए फीचर्स दिए गए हैं। सिंपल एनर्जी इस स्कूटर को दो मॉडल्स Simple One S और Simple One Gen 2 में ऑफर कर रही है। वहीं, Gen 2 को दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है। इस तरह कुल 3 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, ताकि ग्राहक अपने बजट और रेंज की जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।
 

डिजाइन और कलर ऑप्शन्स

सिंपल वन जेन 2 का डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें शार्प बॉडी पैनल और नए एंगुलर एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। फ्रंट एप्रन और हैंडलबार काउल में हल्के बदलाव इसे ज्यादा फ्रेश और यूथ-फ्रेंडली लुक देते हैं। गर्मी को कंट्रोल करने के लिए कंसोल के पास एयर डक्ट्स भी दिए गए हैं। यह स्कूटर 9 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जिनमें 5 सिंगल टोन और 4 ड्यूल टोन शामिल हैं।
 

सिंपल वन जेन 2 वेरिएंट्स और स्पेसिफिकेशन

वेरिएंटबैटरी क्षमतापावर0–40 kmph एक्सेलरेशनटॉप स्पीडIDC / क्लेम्ड रेंज
Simple One S3.7 kWh6.4 kW3 सेकंड90 kmph190 KM
Simple One Gen 2 (4.5 kWh)4.5 kWh6.4 kW3.3 सेकंड90 kmph236 KM
Simple One Gen 2 (5 kWh)5 kWh8.8 kW2.55 सेकंड115 kmph265 KM

5kWh वेरिएंट का ज्यादा पावरफुल मोटर इसे हाईवे राइडिंग के लिए भी बेहतर बनाता है और यह पेट्रोल स्कूटरों के काफी करीब अनुभव देता है।
 

चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग

सिंपल वन जेन 2 को नए स्टील ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे वजन कम होने के साथ बैलेंस बेहतर होता है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब शहर की सड़कों पर भी आरामदायक राइड देता है।

ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स के साथ CBS मिलता है। खास बात यह है कि 5kWh वेरिएंट का वजन अब सिर्फ 129 किलोग्राम है, जो पहले से 8 किलो हल्का है।
 

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

सिंपल वन जेन 2 फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसमें 7-इंच TFT टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, OTA अपडेट्स और राइड डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल्स, Eco X और Sonic X राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, फॉल डिटेक्शन, क्रॉल मोड, हार्ड ब्रेकिंग पर हैजर्ड लाइट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। साथ ही, 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, फ्रंट ग्लव बॉक्स और USB चार्जिंग इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी प्रेक्टिकल बनाते हैं।
 

क्या सिंपल वन जेन 2 आपके लिए सही है?

अगर आप एक ऐसा लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, जो पावरफुल भी हो, फीचर्स से भरपूर हो और शहर के साथ-साथ हाईवे पर भी अच्छा परफॉर्म करे, तो सिंपल वन जेन 02 आपके लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है। 265 KM की क्लेम्ड रेंज के साथ यह स्कूटर भारतीय EV मार्केट में सीधी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पिछली खबर

अगली खबर

टॉप न्यूज

  • Home
  • News
  • Simple One Gen 2 Launched In India With 265km Claimed Range