सुजुकी (Suzuki) भारतीय बाजार के लिए अपनी जिक्सर (Gixxer) सीरीज की नई जनरेशन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Gixxer 150 और Gixxer 250 दोनों रेंज को अपडेट करेगी, जिसमें नैक्ड और फेयर्ड (Gixxer SF) वर्जन शामिल होंगे।
मौजूदा मॉडल्स में 2019 के बाद से बहुत कम बदलाव हुए हैं, जिस वजह से ग्राहकों की रुचि कुछ हद तक कम हुई है। ऐसे में सुजुकी का यह बड़ा अपडेट सेगमेंट में दोबारा पकड़ मजबूत करने की तैयारी माना जा रहा है।

जैसे-जैसे 150cc और 250cc सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, सुजुकी अब Gixxer सीरीज को पूरी तरह रिफ्रेश करने के मूड में दिख रही है। नई जनरेशन बाइक्स में बेहतर राइड क्वालिटी, बैलेंस और फीचर प्लेसमेंट के लिए नया बेस स्ट्रक्चर मिल सकता है। हालांकि, कंपनी जिक्सर की पहचान रही स्पोर्टी राइडिंग नेचर से समझौता नहीं करेगी।
नई Gixxer SF बाइक्स का डिजाइन GSX-8R से प्रेरित हो सकता है, जिसमें ज्यादा शार्प और अग्रेसिव स्टाइल देखने को मिलेगा। वहीं, नैक्ड Gixxer वर्जन को GSX-8S जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं। दोनों इंजन ऑप्शन में बॉडी पैनल और प्रोपोर्शन लगभग एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन नए कलर ऑप्शन और अलॉय व्हील डिजाइन के जरिए फर्क किया जाएगा।
मौजूदा Gixxer मॉडल्स की सस्पेंशन सेटअप को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सुजुकी सस्पेंशन ट्यूनिंग को ज्यादा कम्फर्टेबल बना सकती है। बेहतर हैंडलिंग के लिए USD फ्रंट फोर्क दे सकती है। ब्रेकिंग को मजबूत करने के लिए स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS शामिल कर सकती है। नाइट राइडिंग के लिए ज्यादा ब्राइट हेडलाइट दे सकती है। ये बदलाव बाइक्स को रोजाना इस्तेमाल और स्पोर्टी राइड दोनों के लिए बेहतर बनाएंगे।
नई जनरेशन Gixxer बाइक्स में कंपनी अपने आजमाए हुए 150cc और 250cc इंजन को ही जारी रख सकती है। हालांकि, इस बार इन इंजनों के साथ कुछ नई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी जोड़ी जा सकती है, जिससे राइडिंग अनुभव पहले से बेहतर होगा।
संभावित नए फीचर्स में शामिल हैं:
इन अपडेट्स के साथ नई Gixxer बाइक्स ज्यादा एडवांस, फीचर-लोडेड और यूज़र-फ्रेंडली महसूस होंगी।
नई जिक्सर सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल्स से ₹7,000 से ₹10,000 तक ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इसके बावजूद जिक्सर एसएफ 150 भारत की सबसे किफायती फेयर्ड बाइक बनी रह सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Next-Gen Suzuki Gixxer 150 और 250 को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
सुजुकी का यह अपडेट Gixxer सीरीज के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। नया डिजाइन, बेहतर फीचर्स और सुधरी राइड क्वालिटी के साथ ये बाइक्स एक बार फिर स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में मजबूत वापसी कर सकती हैं।
पिछली खबर
अगली खबर