
अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप मैटर मोटर (Matter Motor) ने अपने भविष्य के रोडमैप का खुलासा किया है। कंपनी अगले 3–4 सालों में पांच अलग-अलग टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। इस रणनीति का मकसद भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की मांग को व्यापक स्तर पर पूरा करना है।
फिलहाल Matter Motor का फोकस पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी केवल Matter Aera मौजूद है, जिसे भारत की पहली 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में पेश किया गया था। करीब ₹1.8 लाख की कीमत वाली यह बाइक उन राइडर्स को टारगेट करती है, जो इलेक्ट्रिक होने के बावजूद पारंपरिक बाइक जैसा राइडिंग फील चाहते हैं।
कंपनी का कहना है कि पहले मोटरसाइकिल रेंज को मजबूत किया जाएगा, इसके बाद ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री होगी।
Matter ने बताया कि उसका विस्तार कॉमन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटिंग और डेटा स्ट्रक्चर एक जैसे होंगे, जिससे नए मॉडल तेजी से विकसित किए जा सकें।
कंपनी जिन पांच सेगमेंट्स में विस्तार करेगी, उनमें शामिल हैं:
यह अप्रोच कंपनी को स्केलिंग में मदद करेगी और लागत भी नियंत्रित रखेगी।
मैटर मोटर के फाउंडर और सीईओ मोहन लालबानी ने कहा, “हमारा अगला प्रोडक्ट इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित 150cc के बराबर इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इसके बाद 125cc समकक्ष मॉडल और एक परफॉर्मेंस वेरिएंट आएगा। फिर इसी आर्किटेक्चर पर अलग-अलग फॉर्म फैक्टर विकसित किए जाएंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि, “जब हमारी पूरी मोटरसाइकिल रेंज पूरी हो जाएगी, तब हम AI-डिफाइंड व्हीकल्स के कॉन्सेप्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भी प्रवेश करेंगे। यही हमारा अगले 3–4 साल का रोडमैप है।”
भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट तेजी से गर्म हो रहा है। इस सेगमेंट में पहले से ओला इलेक्ट्रिक, रिवोल्ट मोटर्स और अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव जैसी कंपनियां मौजूद हैं।
इसके अलावा, एथर एनर्जी भी अपने नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म Zenith पर काम कर रही है। वहीं, पारंपरिक ब्रांड्स में रॉयल एनफील्ड अपनी Flying Flea ब्रांड के जरिए और हीरो मोटोकॉर्प Zero Motorcycles के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की तैयारी में हैं।
मैटर का फोकस सिर्फ एक मॉडल पर नहीं, बल्कि पूरे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इकोसिस्टम बनाने पर है। कॉमन प्लेटफॉर्म, AI-आधारित टेक्नोलॉजी और चरणबद्ध विस्तार इसे आने वाले वर्षों में एक मजबूत EV ब्रांड बना सकता है।
पिछली खबर
अगली खबर