दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी 650cc सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक्स Z650RS और Vulcan S के 2026 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही मोटरसाइकिल्स को अब E20 फ्यूल नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है। हालांकि, इस अपडेट के साथ इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है और परफॉर्मेंस में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है।
आइए जानते हैं इन दोनों बाइक्स में क्या नया है और ये अब आपकी जेब पर कितनी भारी पड़ेंगी।

2026 Kawasaki Z650RS को भारत में ₹7.83 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 2025 मॉडल से ₹14,000 महंगी है। इस रेट्रो-स्टाइल बाइक में अब E20 कम्प्लायंट इंजन दिया गया है।
यह बाइक पहले की तरह 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 67 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। हालांकि, नए अपडेट के बाद इसका टॉर्क 62.1 एनएम रह गया है, जो पहले के मुकाबले 1.9 एनएम कम है।
Z650RS में अब एक नया मैटेलिक ओशियन ब्लू (Metallic Ocean Blue) कलर ऑप्शन जोड़ा गया है। इसमें गोल्डन ग्राफिक्स के साथ नेवी ब्लू फिनिश दी गई है, जो बाइक के रेट्रो लुक को और ज्यादा एलिगेंट बनाती है। मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डुअल डिस्क और रियर में 220mm सिंगल डिस्क दी गई है।

वहीं, 2026 Kawasaki Vulcan S को ₹8.13 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। यह अपने पिछले मॉडल से ₹54,000 महंगी हो गई है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है।
इस क्रूजर बाइक में भी वही 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह 60.1 बीएचपी की पावर और 61 एनएम का टॉर्क देता है। पुराने मॉडल की तुलना में टॉर्क में 1.4 एनएम की गिरावट आई है, जो E20 अपडेट का असर माना जा रहा है।
Vulcan S में अब मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक (Metallic Flat Spark Black) कलर स्कीम दी गई है, जिसने पुराने Pearl Matte Sage Green कलर को रिप्लेस किया है। नया रंग ज्यादा सटल और प्रीमियम लुक देता है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है, जिसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क, पीछे मोनोशॉक, फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
कावासाकी का अपनी 650cc लाइनअप को E20 फ्यूल रेडी बनाना भविष्य के लिहाज से एक जरूरी और सकारात्मक कदम है। हालांकि, दोनों बाइक्स में परफॉर्मेंस में हल्की गिरावट और कीमतों में बढ़ोतरी कुछ ग्राहकों को निराश कर सकती है, खासकर Vulcan S की तेज कीमत बढ़ोतरी को लेकर।
Kawasaki Vulcan S: आरामदायक सीटिंग, लॉन्ग क्रूज़िंग और क्रूजर फील चाहने वाले राइडर्स के लिए।
पिछली खबर
अगली खबर