Royal Enfield

TVS की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन भारत में पेटेंट, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

Calenderप्रकाशित January 28, 2026BikeJunction Team द्वारा
google_iconPrefer Us on
Google News
TVS की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन भारत में पेटेंट, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

भारत में TVS eFX 3O Electric Bike Design Patent: फ्यूचरिस्टिक स्ट्रीटफाइटर की पहली झलक

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी eFX 3O Electric Bike कॉन्सेप्ट का डिजाइन भारत में पेटेंट करा लिया है। यह इलेक्ट्रिक स्ट्रीटफाइटर बाइक पहली बार EICMA 2025 में शोकेस की गई थी, जहां इसने अपने फ्यूचरिस्टिक लुक और एडवांस फीचर्स से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके पावरट्रेन या बैटरी कैपेसिटी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही, डिजाइन पेटेंट का मतलब यह नहीं है कि यह मॉडल जल्द ही प्रोडक्शन में जाएगा। आमतौर पर कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट मॉडल को कॉपीराइट प्रोटेक्शन के लिए पेटेंट कराती हैं।
 

TVS eFX 3O: आक्रामक डिजाइन और प्रीमियम हार्डवेयर
TVS eFX 3O Electric Bike Design Patent

टीवीएस eFX 3O का डिजाइन बेहद एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक है। इसके फ्रंट में स्लीक LED हेडलैंप दिया गया है, जबकि गोल्डन कलर के इनवर्टेड फ्रंट फोर्क इसे मस्कुलर स्टांस देते हैं। पहली नजर में यह बाइक एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्ट्रीटफाइटर जैसी दिखाई देती है।

इस कॉन्सेप्ट ई-बाइक में इंजन की जगह बड़ा बैटरी पैक लगाया गया है, जिसके चारों ओर बॉडीवर्क दिया गया है। इसमें मिड-माउंटेड मोटर, बेल्ट ड्राइव, और रियर व्हील कवर भी देखने को मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें:

  • TFT डिजिटल कंसोल
  • फ्रंट और रियर डैश कैम
  • Advanced Driver Assistance System (ADAS)
  • रियर मोनोशॉक सस्पेंशन
  • आगे-पीछे 17-इंच व्हील
  • दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक
  • Michelin स्ट्रीट टायर्स आदि

मिलते हैं। फ्रंट व्हील डिजाइन काफी हद तक टीवीएस Apache RTR 310 से मिलता-जुलता है।
 

पावर और बैटरी पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल TVS eFX 3O battery capacity, motor power या range को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर TVS इसका प्रोडक्शन वर्जन लाने का फैसला करती है, तो इसमें अभी कम से कम 3–4 साल लग सकते हैं।

संभावित तौर पर लॉन्च होने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक हाई-परफॉर्मेंस EV सेगमेंट में उतारी जा सकती है और इसमें मौजूदा प्रतियोगियों के मुकाबले दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
 

क्या भारत में लॉन्च होगी TVS eFX 3O?

फिलहाल यह साफ नहीं है कि TVS इस कॉन्सेप्ट बाइक को प्रोडक्शन में लाएगी या नहीं। लेकिन इतना तय है कि TVS Electric Bike Design Patented in India होना इस बात का संकेत देता है कि कंपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी पर गंभीरता से काम कर रही है।

पिछली खबर

अगली खबर

टॉप न्यूज

  • Home
  • News
  • Tvs Patents Efx 30 Electric Streetfighter Concept Showcased Eicma