बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर (Pulsar) की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी कर दी है। यह बदलाव पल्सर 125 से लेकर पल्सर NS400Z तक के सभी मॉडल्स पर लागू हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी बाइक्स में बढ़ोतरी ₹1,500 से कम रखी गई है।
सबसे ज्यादा कीमत बढ़ोतरी पल्सर NS125 के बेस वेरिएंट में देखने को मिली है, जबकि पल्सर N125 और Pulsar 150 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पल्सर 125 लाइनअप में N125 को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स महंगे हुए हैं। खास बात यह है कि पल्सर NS125 का बेस मॉडल सबसे ज्यादा महंगा हुआ है।
इस सेगमेंट में Pulsar 150 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत जस की तस रखी गई है।
पिछली खबर
अगली खबर