flower imgflower imgribbon left imgribbon right img

बजाज 2026 में लॉन्च करेगी कई नई बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर

Calenderप्रकाशित December 31, 2025BikeJunction Team द्वारा
language_iconRead in English
बजाज 2026 में लॉन्च करेगी कई नई बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर

2026 में Bajaj का बड़ा धमाका! नई Pulsar 125 से लेकर सबसे सस्ते Chetak तक, देखें पूरी लिस्ट

बजाज ऑटो नए साल 2026 में कुछ बड़ा करने जा रहा है। कंपनी पेट्रोल बाइक्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दोनों सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। बजाज का फोकस खासतौर पर कम्यूटर बाइक खरीदारों और किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर रहने वाला है। यही वजह है कि साल 2026 बजाज की लिए ग्रोथ का महत्वपूर्ण साल साबित हो सकता है।
 

2026 में आ सकती है नई 125cc Pulsar बाइक
Bajaj Pulsar N125

बजाज अगले साल Pulsar ब्रांड के तहत एक नई 125cc बाइक लॉन्च कर सकती है। यह अपकमिंग मॉडल मौजूदा Bajaj Pulsar N125 के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है, लेकिन इसका डिजाइन थोड़ा अलग और ज्यादा स्पोर्टी रखा जा सकता है।

उम्मीद है कि यह बाइक अच्छा माइलेज देगी और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए किफायती साबित होगी। कीमत की बात करें तो बजाज इसे Pulsar N125 के आसपास ही रख सकती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल करीब ₹93,798 (दिल्ली) है। इससे यह बाइक मिडिल क्लास और युवा कम्यूटर खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है।
 

नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज

बजाज अपनी इलेक्ट्रिक रेंज को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में है। 2026 में कंपनी बजाज चेतक के तहत एक नई और ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज पेश कर सकती है।

पहले सामने आई टेस्ट स्कूटर की तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि यह नई सीरीज मौजूदा चेतक मॉडल्स से सस्ती हो सकती है। इसका मकसद शहरी ग्राहकों को बेहतर कीमत पर भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर देना होगा। लॉन्च के बाद यह स्कूटर TVS Orbiter जैसे प्रैक्टिकल ई-स्कूटरों को टक्कर दे सकती है।
 

नई इलेक्ट्रिक बाइक प्लेटफॉर्म पर काम जारी

इसके अलावा बजाज एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है। यह प्लेटफॉर्म आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी को चेतक इलेक्ट्रिक से जो अनुभव मिला है, उसी का इस्तेमाल इस नए प्लेटफॉर्म में किया जाएगा।

हालांकि, इस इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन 2026 में इसकी झलक या कॉन्सेप्ट सामने आ सकता है।
 

क्यों खास रहेगा Bajaj के लिए 2026?

  • नई 125cc Pulsar से कम्यूटर सेगमेंट मजबूत होगा
  • सस्ती Chetak इलेक्ट्रिक सीरीज से EV बिक्री बढ़ेगी
  • नई इलेक्ट्रिक बाइक प्लेटफॉर्म से लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा

कुल मिलाकर, 2026 बजाज ऑटो के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट बन सकता है, जहां कंपनी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों बाजारों में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है।

पिछली खबर

अगली खबर

टॉप न्यूज

  • Home
  • News
  • Upcoming Bajaj Bike Electric Scooter Launches 2026