नए साल 2026 में महंगी हो जाएंगी ट्रायम्फ की बाइक्स

Calenderप्रकाशित December 29, 2025BikeJunction Team द्वारा
language_iconRead in English
नए साल 2026 में महंगी हो जाएंगी ट्रायम्फ की बाइक्स

Triumph Bike Price Hike: 31 दिसंबर तक पुरानी कीमतों पर खरीदने का मौका!

अगर आप भी ट्रायम्फ Speed 400 या Scrambler 400X जैसी शानदार बाइक्स घर लाने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

कंपनी ने साफ कर दिया है कि मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें केवल 31 दिसंबर 2025 तक ही लागू रहेंगी। 1 जनवरी 2026 से नई कीमतें प्रभावी हो जाएंगी।
 

जीएसटी का बोझ खुद उठाया, ग्राहकों को दी राहत
Triumph Speed 400

हाल ही में भारत में 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों में बदलाव के कारण कीमतों पर दबाव बढ़ा था। हालांकि, ट्रायम्फ ने एक 'कस्टमर-फर्स्ट' अप्रोच अपनाते हुए इस बढ़े हुए टैक्स के बोझ को खुद ही वहन (Absorb) किया है। विशेष रूप से कंपनी के लोकप्रिय 400cc मॉडल्स पर इसका असर ग्राहकों तक नहीं पहुंचने दिया गया, जिससे बायर्स को बड़ी राहत मिली है।
 

फेस्टिव ऑफर का भी उठा सकते हैं लाभ
Triumph Daytona 660

कीमतों में बढ़ोतरी से पहले ट्रायम्फ अपनी सेल को रफ्तार देने के लिए Speed 400 और Speed T4 पर 'स्पेशल फेस्टिव प्राइस' भी ऑफर कर रहा है। मेड-इन-इंडिया होने के कारण ये बाइक्स पहले से ही वैल्यू-फॉर-मनी मानी जा रही हैं, और अब नए साल की बढ़ोत्तरी से पहले इन्हें खरीदना एक स्मार्ट डील साबित हो सकती है।
 

कितनी बढ़ेंगी कीमतें?

ट्रायम्फ ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि कीमतों में कितने प्रतिशत या कितने रुपये का इजाफा किया जाएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि 1 जनवरी से एंट्री-लेवल 400cc रेंज से लेकर प्रीमियम बिग-बाइक्स तक, सभी के दाम बढ़ जाएंगे।
 

मुख्य बातें

  • अंतिम तिथि: पुरानी कीमतें 31 दिसंबर 2025 तक वैध।
  • बढ़ोत्तरी की तारीख: 1 जनवरी 2026 से लागू।
  • GST इम्पैक्ट: कंपनी ने 350cc+ बाइक्स पर बढ़े टैक्स का बोझ खुद उठाया।
  • फेस्टिव सेल: Speed 400 और Speed T4 पर विशेष छूट जारी।

अगर आप अगले कुछ महीनों में ट्रायम्फ बाइक खरीदने का प्लान कर रहे थे, तो दिसंबर के अंत तक बुकिंग कराना आपके लिए हजारों रुपये की बचत करा सकता है।

पिछली खबर

अगली खबर

टॉप न्यूज

  • Home
  • News
  • Triumph Motorcycles Revise Prices India January 2026